हेडलाइन

CG: 880 पदों पर होगी भर्तियां, व्यापम अगस्त में ले सकता है भर्ती परीक्षा, देखिए क्या है चयन प्रक्रिया और परीक्षा पैटर्न

रायपुर 23 मई 2024। छत्तीसगढ़ में आचार संहिता के बाद नौकरियों की बाढ़ आने वाली है।कई पदों पर भर्तियां शुरू होने वाली है। उच्च शिक्षा विभाग में प्रयोगशाला परिचारक, भृत्य समेत अन्य चतुर्थ श्रेणी के 880 पदों पर भर्ती के लिए अब व्यापमं से परीक्षा आयोजित की जाएगी। प्रयोगशाला परिचारक, भृत्य, चौकीदार समेत चतुर्थ श्रेणी के विभिन्न पदों के लिए उच्च शिक्षा विभाग की ओर से अक्टूबर 2023 में सीधी भर्ती निकाली गई थी।

 

इसके तहत कुल 880 पदों पर भर्ती होगी।इन पदों के लिए 7 लाख से ज्यादा आवेदन आए हैं। पिछले साल अक्टूबर-नवंबर में उच्च शिक्षा विभाग से आवेदन मंगाए गए थे। इसे लेकर अब निर्देश जारी किए गए हैं। जारी विज्ञापन में प्रयोगशाला परिचारक के सबसे अधिक 430 पद हैं। वहीँ भृत्य के 210 पद, चौकीदार के 210 और स्वीपर के 30 पद शामिल हैं। इन पदों के लिए अगस्त में परीक्षा की उम्मीद है।

 

चतुर्थ श्रेणी पदों की भर्ती के लिए 100 नंबर की लिखित परीक्षा होगी। प्यून, चौकीदार की परीक्षा में कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे। 2 घंटे की परीक्षा बहुविकल्प वाले होंगे।

Back to top button