CG- एसए संपत कुमार और सजरिता होंगी छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रभारी सचिव, छत्तीसगढ़ सहित कई राज्यों के प्रभारी सचिव बदले
रायपुर 30 अगस्त 2024। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने अलग-अलग राज्यों में प्रदेश प्रभारी महासचिव के साथ सचिव और संयुक्त सचिवों की नियुक्ति की है। छत्तीसगढ़ के प्रभारी सचिव एसए संपत कुमार और सजरिता लैथफलंग होंगे, वहीं संयुक्त सचिव विजय जांगिड़ होंगे।
Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे
Telegram Group Follow Now