CG- स्कूली बस दुर्घटना ग्रस्त, बच्चों को लेने जा रही तेज रफ्तार बस पलटी..

रायपुर 3 मार्च 2025। राजधानी रायपुर में एक स्कूली बस दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। घटना विधानसभा क्षेत्र में घटी, हालांकि खुशकिस्मति की बात रही, कि हादसे के वक्त स्कूली बच्चे बस में मौजूद नहीं थे। विधानसभा रोड में तेज रफ्तार स्कूल बस डिवाइडर, पेड़ और बिजली खंबा तोड़ते हुए पलट गयी। ये बस कृष्णा पब्लिक स्कूल की बस पलट गयी।

जानकारी के मुताबिक हादसा उस वक्त हुआ, जब स्कूली बच्चों को लेने के लिए बस जा रही थी। स्कूली बच्चों को लेने जा रही थी बस, इसलिए उस वक्त कंडक्टर और ड्राइवर ही सवार थे। घटना के बाद मौके से ड्राइवर और कंडक्टर फरार हो गये।


वहीं हादसे के बाद सड़क पर जाम की स्थिति बन गयी। इस तरह के हादसों से स्कूली बसों के मेकेनिकल जांच और ड्राइवरों पर कई बड़े सवाल खड़े हो गये। घटना की जांच पुलिस कर रही है।

Related Articles