CG : जशपुर में डबल मर्डर से हड़कंप: शराबी पति ने पत्नी और सास को उतार मौत के घाट, वारदात के बाद गांव में दहशत व्याप्त
जशपुर 19 नवंबर 2024। जशपुर जिला में पारिवारिक विवाद में एक शख्स ने अपनी पत्नी और सास की हत्या कर दी। बताय जा रहा है कि आरोपी शख्स आदतन शराबी था। घटना की रात भी शराब के नशे में उसका पत्नी से विवाद हो गया। विवाद बढ़ने पर वह पत्नी के साथ मारपीट करने लगा। इस दौरान बीच बचाव करने पहुंची सास और पत्नी को आरोपी ने डंडे से पीट पीटकर मौत के घाट उतार दिया। हत्या की वारदात के बाद आरोपी शख्स मौके से फरार हो गया है, जिसकी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है।
हत्या की ये वारदात जशपुर जिला के कोतबा पुलिस चैकी क्षेत्र की है। जानकारी के मुताबिक कोतबा चैकी क्षेत्र के ग्राम खजरीढाप में खीरसागर यादव अपनी पत्नी रौशनी बाई और सास जगरमणि यादव के साथ निवास करता है। बताया जा रहा है कि सोमवार की देर शाम खीरसागर शराब के नशे में धुत्त होकर घर पहुंचा था। इस दौरान किसी बात को लेकर उसका पत्नी से विवाद हो गया। विवाद बढ़ने पर वह पत्नी के साथ मारपीट करने लगा। इस दौरान उसकी सास जगरमणि यादव बीच बचाव करने का प्रयास करने लगी।
जिससे नाराज आरोपी ने घर में रखे डंडे से पत्नी और सास के सिर पर जानलेवा हमला कर दोनों की हत्या कर दिया। घर के आंगन में लहूलुहान हालत में पड़ी पत्नी और सास की लाश देखने के बाद आरोपी पुलिस से बचने के लिए मौके से फरार हो गया। उधर इस घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने आरोपी खीरसागर के खिलाफ हत्या का अपराध दर्ज कर उसकी सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी है।