CG- रफ्तार का कहर: दो बाइक में जोरदार भिड़त, एक ने मौके पर तो दूसरे ने रास्त में तोड़ा दम, 2 अन्य की हालत गंभीर

बिलासपुर 11 अगस्त 2024। न्यायधानी बिलासपुर में रफ्तार के कहर ने दो युवकों की जान ले ली। बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार दो बाइक के बीच भिड़ंत के बाद उसमें सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये। जब तक लोग घायलों की मदद कर पाते, उतने देर में एक की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि दूसरे युवक ने अस्पताल पहुंचने से पहले ही रास्ते में दम तोड़ दिया। वहीं इस दुर्घटना में एक महिला समेत 2 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जिनका सिम्स मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है।

Telegram Group Follow Now

सड़क दुर्घटना का ये मामला सीपत थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक अमलीपारा के रहने वाले रामलाल सूर्यवंशी, सुशीला बाई सूर्यवंशी और अश्वनी कुमार सूर्यवंशी एक ही बाइक से मोपका से काम कर शनिवार की देर शाम लौट रहे थे। बाइक सवार तीनों मटियारी पंधी के बीच नयनतारा कॉलेज के पास पहुंचे ही थे, तभी दूसरी तरफ से आ रही तेज रफ्तार बाइक उनके बाइक से टकरा गयी। इस भीषण हादसे में सभी लोग सड़क से दूर फेंका गए।

दोनों बाइकों की रफ्तार काफी तेज थी। दुर्घटना में दूसरे बाइक पर सवार दीपेश सूर्यवंशी की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। वहीं बाइक में सवार रामलाल सूर्यवंशी, महिला सुशीला बाई सूर्यवंशी और अश्वनी कुमार सूर्यवंशी गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगिरों की मदद से घटना की सूचना तत्काल 108 की टीम को दी गई। मेडिकल टीम की मदद से घायलों को प्राथमिक इलाज के बाद सिम्स अस्पताल रेफर किया गया। लेकिन रास्त में रामलाल सूर्यवंशी की मौत हो गई। सिम्स के डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं दो अन्य घायलों का इलाज चल रहा है। पुलिस ने इस दुर्घटना पर मर्ग कायम कर घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है।

CG : सिरकटी लाश की गुत्थी पुलिस ने सुलझाई, क्राइम पेट्रोल देखकर भाईयों ने मिलकर दिया था हत्याकांड को अंजाम, खुलासे के बाद पुलिस भी रह गयी हैरान
NW News