CG- छात्र ने शिक्षकों पर किया धारदार हथियार से हमला, छुट्टी के दौरान छात्र ने दिया वारदात को अंजाम

धमतरी 5 दिसंबर 2024। धमतरी से एक बड़ी खबर आ रही है। छात्र ने अपने ही स्कूल के शिक्षक पर हमला कर दिया। हमले में दो शिक्षक गंभीर रूप से घायल हुए हैं। शिक्षक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना धमतरी के सर्वोदय स्कूल का है। मामले की जांच अब पुलिस कर रही है।

जानकारी के मुताबिक स्कूल छुट्टी के दौरान शिक्षक पर  नाबालिग छात्र ने धारदार हथियार से हमला कर दिया। दोनों शिक्षक घटना में घायल हो गये। वारदात के वाद स्कूली छात्र फरार था। आरोप है कि किसी बात से छात्र अपने शिक्षक से नाराज चल रहा था। स्कूल की छुट्टी के दौरान छात्र ने शिक्षक पर हमला कर दिया।

हालांकि इस दौरान जब दूसरे शिक्षक ने बीच बचाव की कोशिश की, तो छात्र ने उस पर भी हमला कर दिया। घायल शिक्षक का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।

Mahakumbh 2025: कुंभ मेला परिसर में बना छत्तीसगढ़ मंडप, जनसंपर्क विभाग के इन अधिकारियों की लगायी गयी ड्यूटी

Related Articles