CG-शिक्षक प्रमोशन पोस्टिंग घोटाला: चार अधिकारियों का सस्पेंशन हुआ रद्द, राज्य सरकार ने दी नयी पोस्टिंग, आदेश

School Education News: प्रमोशन पोस्टिंग घोटाले में सस्पेंड हुए अधिकारियों का सस्पेंशन खत्म हो गया है। कोर्ट के आदेश के बाद पहले ही सभी संयुक्त संचालकों को सस्पेंशन रद्द हो गया था। उन्हें नये जगह पर पोस्टिंग भी दे दी गयी थी। अब जिला शिक्षा अधिकारी, सहायक संचालक, बीईओ का निलंबन रद्द कर दिया गया है। सभी का निलंबन समाप्त करने के साथ ही पोस्टिंग का आदेश भी जारी कर दिया गया है।

बलौदाबाजार से तत्कालीन जिला शिक्षा अधिकारी सीएस ध्रुव का निलंबन रद्द कर उन्हें बस्तर जेडी कार्यालय में पोस्टिंग दी गयी है। वहीं सहायक संचाक शैल सिन्हा को रायपुर जेडी कार्यालय में पदस्थ किया गया है। उसीतरह से एसके गेंदले को मुंगेली के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धरमपुरा में और सहायक संचालक उषा किरण खलको को बेमेतरा के डीईओ कार्यालय में पोस्टिंग दी गयी है।

 

Related Articles