CG Teacher Suspend: रंगीनमिजाज शिक्षक हुआ सस्पेंड, अपने ही स्कूल की शिक्षिका को करता मैसेज-कॉल, DEO ने बनायी थी जांच टीम
Teacher Suspend : शिक्षक को रंगीनमिजाजी भारी पड़ गया है। शिक्षिका की शिकायत के बाद शिक्षक को सस्पेंड कर दिया गया है। आरोप है कि शिक्षिका को शिक्षक यशपाल सिंह शारीरिक व मानसिक रुप से प्रताड़ित करता था। बार-बार कॉल व मैसेज करने, स्कूल में अकेले में परेशान करने और गंदी बातें भी किया करता था। शिक्षिका ने कई बार इसे लेकर शिक्षक को मना किया, लेकिन वो नहीं माना, जिसके बाद शिक्षक को सस्पेंड कर दिया गयाहै।
इस मामले में कार्रवाई के लिए डीईओ ने संयुक्त संचालक को कार्रवाई का प्रस्ताव भेजा था। प्रस्ताव के आधार पर दुर्ग संयुक्त संचालक आरएल ठाकुर ने सस्पेंड करने का आदेश दिया है। मामला बेमेतरा जिला का है, जहां यशपाल सिंह शिक्षक एलबी शासकीय कन्या पूर्व माध्यमिक शाला बेरला के शिक्षक के खिलाफ उसी स्कूल की शिक्षका ने शिकायत करायी थी।
डीईओ को इस मामले में शिकायत की गयी थी, जिसके बाद तीन सदस्यीय जांच कमेटी बनायी गयी थी। जांच अधिकारी ने भी पाया कि यशपाल सिंह राजपूत ने स्कूल की शिक्षिका को शारीरिक व मानसिक रुप से प्रताड़ित किया करता था। यशपाल को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर बीईओ कार्यालय छुईखदान खैरागढ़ जिला में अटैच कर दिया गया है।