पेण्ड्रा 29 मई 2024। शिक्षिका को विभाग ने सस्पेंड कर दिया है। पेण्ड्रा विकासखण्ड के प्राथमिक शाला विशेषरा में पदस्थ सहायक शिक्षिका अलका बुनकर के खिलाफ लंबे समय से शिकायत मिल रही थी। शिकायत पर कराई गई जांच में शिक्षिका को दोषी पाया गया, जिसके बाद शिक्षिका को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। जिला शिक्षा अधिकारी के जांच प्रतिवेदन के आधार पर सहायक शिक्षक अलका बुनकर को छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण एवं नियत्रंण अपील) नियम 1966 के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया।
शिक्षिका को विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय गौरेला में अटैच किया गया है। आरोप है कि अलका बुनकर, सहायक शिक्षक शाला में अनियमित रहतीं है। इनके द्वारा अध्यापन कार्य नहीं कराया जाता है। प्रधान पाठक एवं अन्य शिक्षकों से प्रतिदिन वाद-विवाद एवं अभद्र व्यवहार किया जाता है।
हद तो तब हो गई, जब गणतंत्र दिवस के कार्यकम के पहले ही शिक्षिका घर चली गई। जन गण मन का सम्मान न करना, राष्ट्रगान के समय बैठे रहना। बच्चों पर भी रेत या कीड़ा फेकने का आरोप लगाना आदि के कारण शाला का माहौल तनावपूर्ण रहता है तथा इनके कार्य व्यवहार से सभी भयभीत रहते है।
इससे पहले भी शिक्षिका पर इसी तरह का आरोप लगा था। जनपद प्राथमिक शाला में पदस्थ थी, लेकिन वहां भी छात्र-छात्राओं के साथ मारपीट करने के कारण इन्हें जनपद प्राथमिक शाला पेण्ड्रा से हटाकर प्राथमिक शाला बिशेषरा में पदस्थ किया गया। परन्तु यहां भी इसी तरह की शिकायत जारी रही, जिसके बाद शिक्षिका को निलंबित करदिया गया।