CG- भीषण गर्मी में शिक्षक प्रशिक्षण हो बंद, 10 जून से होने वाले 4 दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण को स्थगित करने की मांग

रायपुर 3 जून 2024। छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा ने सचिव स्कूल शिक्षा विभाग छ ग शासन, रायपुर, संचालक राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद छत्तीसगढ़, रायपुर को ज्ञापन सौप कर भीषण गर्मी को देखते हुए 10 जून से प्रारंभ होने वाले 04 दिवसीय ऑफ़लाइन शिक्षक प्रशिक्षण को स्थगित करने की मांग की है।

Telegram Group Follow Now

छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा, प्रदेश संयोजक सुधीर प्रधान, वाजिद खान, प्रदेश उपाध्यक्ष हरेंद्र सिंह, देवनाथ साहू, बसंत चतुर्वेदी, प्रवीण श्रीवास्तव, विनोद गुप्ता, डॉ कोमल वैष्णव, प्रदेश सचिव मनोज सनाढ्य, प्रदेश कोषाध्यक्ष शैलेन्द्र पारीक ने कहा है कि राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद छत्तीसगढ़ के निर्देशानुसार कक्षा 1 से 5 पढ़ाने वाले समस्त शिक्षको का ऑनलाइन व ऑफ़लाइन दोनों तरीकों से प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जिसमें ऑनलाइन प्रशिक्षण 2 जून 2024 से 6 जून 2024 तक प्रतिदिन 2 घंटे निर्धारित किया गया है।

ऑफ़लाइन 04 दिवसीय प्रशिक्षण 10 जून से प्रारंभ करने का निर्देश दिया गया है, गर्मी को देखते हुए 04 दिवसीय ऑफ़लाइन प्रशिक्षण को स्थगित किया जावे तथा जुलाई माह में 04 दिवसीय ऑफ़लाइन प्रशिक्षण आयोजित किया जावे।

Rain Alert: छत्तीसगढ़ में भारी बारिश का अलर्ट जारी हुआ, जानिये मौसम विभाग ने किन जिलों के लिए ऑरेंज व येलो अलर्ट किया जारी
NW News