CG- पुलिस की आंख में मिर्ची झोंककर आरोपी फरार, कोर्ट में पेशी से लौटने के दौरान हुई घटना

जगदलपुर 23 सितंबर 2024। जगदलपुर से एक बड़ी खबर आ रही है। बाइक चोरी के आरोपी पुलिस कस्टडी से फरार हो गये हैं। जानकारी के मुताबिक ये घटना उस वक्त हुई, जब पुलिस आरोपियों को लेकर कोर्ट पेशी के लिए ले जा रही थी, उसी वक्त बहुत ही शातिराना तरीके से आरोपी फरार हो गये। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।

जानकारी के मुताबिक पुलिस जवानों की आंख में आरोपियों ने मिर्ची पाउडर झोंक दिया और फरार हो गये। हालांकि पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए एक आरोपी को धर दबोचा, लेकिन दूसरा फरार होने में कामयाब हो गया। एक आरोपी की गिरफ्तारी परपा पुलिस ने की है। दूसरे की तलाश जारी है। पुलिस ने उम्मीद जतायी है कि जल्द ही दूसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया जायेगा।

जानकारी के मुताबिक दंतेवाड़ा न्यायालय में पेशी के लिए ले जाया गया था, वापस लौटते समय परपा थाने के पास पुलिस जवानों को आरोपियों ने चकमा दे दिया। डेढ़ महीने पहले 23 बाइक चोरी के आरोप में बस्तर पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया था। बस्तर एसपी शलभ सिन्हा ने कहा कि एक आरोपी की तलाश पुलिस कर रही है।

ASP Promotion: डीएसपी से एडिश्नल एसपी के पद पर प्रमोशन, इन पुलिस अफसरों को प्रमोशन के साथ मिली नयी जगह पोस्टिंग

Related Articles

NW News