रायपुर 4 सितंबर 2024। कोंडागांव से एक खबर आ रही है। गर्ल्स हॉस्टल में रात में आश्रम अधीक्षिका के साथ शिक्षक मिला है। मामला तब उजागर हुआ, जब गर्ल्स हॉस्टल के इंस्पेक्शन के लिए एसडीएम पहुंचे । निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को जांच के दौरान एक पुरुष मिला जो पेशे से शिक्षक है। छताछ में आश्रम अधीक्षिका ने बताया कि शिक्षक उसका पति है। कन्या हॉस्टल प्रभारी के पति की मौजूदगी होने के मामले में कलेक्टर कुणाल दुदावत ने सहायक शिक्षक एलबी नीता मण्डावी एवं नरसिंह मण्डावी को कर्तव्यों के निर्वहन में गंभीर लापरवाही बरतने के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। निलंबित उक्त दोनों कर्मचारियों का मुख्यालय खण्ड शिक्षा अधिकारी विकासखण्ड बड़ेराजपुर निर्धारित किया गया है।
जानकारी के मुताबिक कोंडगांव एसडीएम आकस्मिक निरीक्षण के दौरान रात्रि में प्री-मेट्रिक कन्या छात्रावास कोण्डागांव परिसर स्थित आवासीय भवन अधीक्षिका निवास में प्रभारी छात्रावास अधीक्षिका नीता मण्डावी के पति नरसिंह मण्डावी को उपस्थित होना पाया । जबकि किसी भी गर्ल्स हॉस्टल में परुष का प्रवेश पूरी तरह से वर्जित है। पूछताछ में पता चला कि अधीक्षिका का पति हर दिन रात में हॉस्टल में आता था। प्रभारी छात्रावास अधीक्षिका नीता मण्डावी के पति नरसिंह मण्डावी वर्तमान में बालक आश्रम कारसिंग में सहायक शिक्षक एलबी के पद पर कार्यरत हैं।
नीता मण्डावी सहायक शिक्षक एलबी वर्तमान प्रभारी अधीक्षका प्री-मेट्रिक कन्या छात्रावास कोण्डागांव को छत्तीसगढ़ सिविल सेवा वर्गीकरण-नियंत्रण तथा अपील नियम 1966 के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। वहीं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कोण्डागांव के जांच प्रतिवेदन के आधार पर प्रभारी अधीक्षिका नीता मण्डावी के पति नरसिंह मण्डावी वर्तमान पदस्थापना सहायक शिक्षक एलबी बालक आश्रम कारसिंग की प्री-मेट्रिक कन्या छात्रावास कोण्डागांव में प्रतिदिन सुबह-शाम आने की पुष्टि सम्बन्धित प्री-मेट्रिक कन्या छात्रावास कोण्डागांव के कर्मचारियों द्वारा की गई है। लिहाजा उनके खिलाफ भी कार्रवाई की गयी है।