CG – मां और नवजात शिशु के लिए मसीहा बने जवान, अस्पताल पहुंचाने उफनती नदी कराया पार..बारिश के आफत के बीच बस्तर से आई खुबसूरत तस्वीर…

बीजापुर 22 जुलाई 2024।छत्तीसगढ़ में इन दिनों जोरदार बारिश हो रही है, लिहाजा नदी,नाले सब उफान पर है… जिसके चलते कई जिलों में कुछ जगहों पर ग्रामीणों का ब्लॉक और जिला मुख्यालय से संपर्क टूट चुका है, जिसके कारण ग्रामीणों को मुख्यालय तक पहुंचने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, वहीं बस्तर की बात करे तो… वहां लगातार तेज बारिश हो रही है, जिसके चलते कई जगहों पर रास्ते प्रभावित है।

 

इसी बीच बस्तर से एक खूबसूरत तस्वीर सामने आई है, बताया जा रहा है कि यहां केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों ने माता और नवजात शिशु का रेस्क्यू कर बाढ़ प्रभावित नम्बी धारा नदी से पार कराया, बताया जा रहा है कि बीजापुर के नंबी नयापारा निवासी माड़वी जागी पति माड़वी आंदा उम्र 24 वर्ष का समय से पहले डीलवरी होने पर उन्हें उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उसूर जाना था।

 

नदी में बाढ़ होने के कारण महिला और उनके परिजनों के लिए नदी पार करना कतई आसान नहीं था,ऐसे में नम्बी केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल 196 और 205 के जवानों ने नवजात शिशु और माता को सुरक्षित नदी पार कराया, लिहाजा शिशु और माता दोनों को समय रहते प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उसूर रवाना किए।

"अपराध की प्रकृति गंभीर" देवेंद्र यादव को नहीं मिली जमानत, बलौदाबाजार कांड में 18 अगस्त को हुई थी गिरफ्तारी
NW News