CG- शिक्षक के घर लाखों की चोरी, छुट्टी में गांव गये शिक्षक के घर चोरों ने बोला धावा, कैश और जेवर समेत कीमत सामान ले भागे

Crime News : शिक्षक के घर से लाखों का सामान चोरों ने पार कर दिया। शिक्षक छुट्टी में अपने रिश्तेदार के घर गये थे, लौटने पर चोरी की जानकारी हुई। मामला सरगुजा के अंबिकापुर का है। जहां शिक्षक के मकान में चोरों ने धावा बोलते हुए नगदी समेत लाखों के जेवरात पार कर दिए। घटना ग्राम ग्राम सोनतराई की है। जहाँ शिक्षक मेहताब आलम परिवार समेत रहते है। शिक्षक की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध धारा 331(4) एवं 305(a)के तहत अपराध दर्ज करते हुए चोरों की तलाश में जुटी हुई है।

बुधवार को परिवार समेत अपने पैतृक गांव गढ़वा झारखंड गए हुए थे। जहाँ से एक सप्ताह बाद घर वापस लौटने पर उन्हें घर का ताला टूटा मिला। घर के अंदर पहुंचे, तो पूरा घर तहस नहस था। अलमीरे टूटे पड़े थे, तो वहीं बक्से और सूटकेश को भी तोड़ा गया था। पीड़ित शिक्षक ने इस घटना की रिपोर्ट थाने में दर्ज करा दी है। पुलिस अज्ञात चोरों की तलाश में जुट गई है।

शिकायत के मुताबिक चोरों ने उनके बेडरूम का अलमारी तोड़कर उसमे रखा नगदी 70 हजार समेत लाखों के सोने चांदी के जेवरात पार कर दिए थे। शिक्षक एवं उनका परिवार हक्का बक्का रह गया। उन्होंने आधी रात को डायल 112 के माध्यम से पुलिस को चोरी के संबंध में सूचना दी। अगले दिन वो थाने जाकर अज्ञात चोरों के विरुद्ध चोरी का रिपोर्ट दर्ज कराया।

CG : पानी भरने के विवाद में महिला की बेरहमी से हत्या, आरोपी महिला ने तड़के दिया वारदात को अंजाम, पुलिस ने 48 घंटे के भीतर सुलझाई अंधे कत्ल की गुत्थी

Related Articles