CG- शिक्षक नियुक्ति में कर दिया गोलमाल, खुलासे के बाद अवैध नियुक्तियां की गयी रद्द, अन्य जिलों में भी हो सकती है कार्रवाई, पढ़ें मामला

Chhattisgarh Teacher News: छत्तीसगढ़ में शिक्षक नियुक्ति में बड़ा गोलमाल सामने आया है। फर्जीवाड़े के खुलासे के बाद शिक्षकों की नियुक्ति को रद्द कर दिया गया है। मामला बलरामपुर का है, जहां कौशल उन्नयन में प्रशिक्षण के लिए नियम कानून को ताक में रखकर 30 शिक्षकों की नियुक्ति कर दी गयी।

जबकि इस संदर्भ में किसी भी तरह का दिशा निर्देश था ही नहीं। मामला के सामने आने के बाद जांच की गयी, जिसके बाद अब सरगुजा जेडी कार्यालय ने आदेश को निरस्त कर दिया है। इस घटना ने जिला शिक्षा अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। सबसे बड़ा सवाल ये है कि बिना किसी वैध अनुबंध और उचित प्रक्रिया के इन शिक्षकों को सरकारी स्कूलों में नियुक्त कैसे कर दिया गया।

हालांकि ये मामला सिर्फ बलरामपुर तक ही सिमटा नहीं है। ऐसी गड़बड़ियां कई जिलों में की गयी है। हालांकि बलरामपुर जिले में 30 शिक्षकों की नियुक्ति का मामला सबसे पहले सामने आया है। जानकारी के मुताबिक बेमेतरा,धमतरी और महासमुंद में इसी तरह की गड़बड़ियां हुई है।

सरगुजा संभाग के संयुक्त संचालक ने इस अनियमितता की रिपोर्ट डीपीआई को भेजी थी, जिसेक बाद इन नियुक्तियों को रद्द किया गया है। हालांकि अब अन्य जिलों में इसकी जांच की मांग उठने लगी है। कई स्कूलों को भी ऐसी नियुक्ति जानकारी नहीं थी।

जब शिक्षकों को स्कूलों में भेजा गया, तब जाकर स्कूलों को भी जानकारी हुई कि, उनके स्कूल में कौशल विकास की कक्षाएं संचालित होगी। जानकारी के मुताबिक संचालनालय ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए विस्तृत जांच के आदेश दिए हैं। जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है।

 

Related Articles