CG: मत्स्य विभाग संचालक के घर चोरों का धावा, घर से महंगे ज्वेलरी, कैश के साथ कार और स्कूटी लेकर हुए फरार, पुलिस जांच में जुटी

कोरबा 5 जून 2025। राजधानी रायपुर में पदस्थ मत्सय विभाग संचालक के कोरबा स्थित मकान में चोरों ने धावा बोल दिया। बताया जा रहा है कि परिवार गर्मी की छुट्टी मनाने बाहर गया हुआ था। जिसका फायदा उठाकर चोरों ने सूने मकान का ताला तोड़कर घर में रखे ज्वेलरी, कैश सहित कार और स्कूटी की चोरी कर फरार हो गये। बताया जा रहा है कि घर में लगा सीसीटीवी कैमरा बंद मिला है। घटना की जानकारी के बाद पुलिस शातिर चोरों की पतासाजी में जुट गयी है।
जानकारी के मुताबिक चोरी की ये वारदात सिविल लाइन थाना क्षेत्र की है। बताया जा रहा है कि मत्सय विभाग रायपुर में संचालक के पद पर पदस्थ मनोज कुमार पैकरा का शिवाजी नगर में मकान है। उनकी पत्नी सुनीता पैकरा कोरबा में शासकीय विद्याय में शिक्षिका के पद पर कार्यरत हैं। गर्मी की छुट्टी में मनोज कुमार पैकरा का परिवार देहरादून-केदारनाथ गया हुआ है। घर पर किसी के मौजूद नही होने पर शातिर चोरों ने 4 जून की रात घर में धावा बोल दिया।
घर का ताला तोड़कर चोर अंदर घुसे, इसके बाद अलमारी का लाॅक तोड़कर जेवर और कैश निकालने के बाद शातिर चोर गाड़ी की चाबी भी निकाल ली। इसके बाद चोरों ने घर में खड़ी आर्टिका कार और स्कूटी की भी चोरी कर मौके से बड़ी ही आसानी से फरार हो गये। आज सुबह चोरी की जानकारी मिलने के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया। पड़ोसियों द्वारा चोरी की जानकारी मत्सय विभाग के अफसर और पुलिस को दी गयी।
पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर तफ्तीश शुरू की गयी। पुलिस डाॅग और एफएसएल की टीम को मौके पर बुलाया गया। पुलिस की जांच में पता चला कि घर के सीसीटीवी कैमरे बंद पड़े थे। चोरी की इस वारदात मेें लगभग 17 लाख रूपये से ज्यादा की चोरी का अनुमान लगाया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि परिवार के वापसी के बाद ही चोरी का वास्तविक आंकलन किया जा सकेगा। पुलिस ने चोरी की इस वारदात पर अपराध दर्ज कर शातिर चोरों का सुराग जुटाने के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रही है।