CG- शिक्षकों का तबादला निरस्त: शिक्षक के तबादले में नाराज बच्चे बैठे से धरने पर, आदेश को किया गया निरस्त, पढ़िये
Teacher Transfer: आखिरकार शिक्षकों का तबादला रद्द करना पड़ा। कलेक्टर के निर्देश के बाद अब जिला शिक्षा अधिकारी ने शिक्षकों के तबादले को निरस्त करने का आदेश जारी किया है। दरअसल पिछले दिनो शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय किकिरदा विकासखंड जैजैपुर के जीव विज्ञान व्याख्याता प्रकाश चंद्र रात्रे का तबादला स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी मीडियम स्कूल हसौद में कर दिया गया था।
वहीं रोहित कुमार साहू सहायक शिक्षक शासकीय उच्च माध्यमिक शाला किकिरदा विकासखंड जैजैपुर को शासकीय उच्च मध्यमिक शाला आमापाली का तबादला पहले शासकीय हाईस्कूल चिस्दा में किया गया था। शिक्षकों के तबादले की जानकारी जब बच्चों को हुई, तो वो आंदोलन पर बैठ गये। स्कूली बच्चों को पहले मनाने की कोशिश की गयी, लेकिन वो नहीं माने, जिसके बाद कलेक्टर ने तबादला आदेश निरस्त करने का आदेश दिया। प्रभारी प्रचार्य और शिक्षक को यथावत रखने का आदेश दिया गया है।