CG- ट्रेन की चपेट में आये दो बच्चे, रेल पटरी पार करते वक्त हुआ हादसा, अपोलो में भर्ती
दंतेवाड़ा 14 नवंबर 2023। ट्रेन की चपेट में आकर दो बच्चे घायल हो गये। घटना दंतेवाड़ा के भांसी की है, जहां भांसी मासा पारा में दो बच्चे रेल की पटरी पार करते समय ट्रेन की चपेट में आ गये। हादसा 13 नवम्बर दिन सोमवार का है।
Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे
Telegram Group Follow Now
जानकारी के मुताबिक बच्चे खेलते खेलते रेल की पटरी पार करते समय अचानक ट्रेन की चपेट में आ गये। दोनो बच्चो को ग्रामीणों ने अपोलो अस्पताल बचेली में भर्ती कराया है। दोनों बच्चों की स्थिति फिलहाल गंभीर है। डाक्टरों की निगरानी में दोनों का इलाज चल रहा है। अपोलो के डॉक्टरों के मुताबिक दोनो बच्चे गंभीर रूप से घायल है, गहन निगरानी में दोनों का इलाज जारी है।