सरगुजा 30 मई 2024। हत्या के विचाराधीन बंदी फरार मामले में दो कर्मचारियों को ऊपर निलंबन की गाज गिरी है, बताया जा रहा है कि इस मामले में चालक दयाराम और प्रभारी वेदप्रकाश पांडेय को निलंबित कर दिया गया है।
बता दे कि अम्बिकापुर केंद्रीय जेल में हत्या की सजा काट रहे विचाराधीन बंदी संजीव दास को तबीयत बिगड़ने पर बीते रात करीब 7 बजे अस्पताल ले जाया जा रहा था, उसी दौरान वह मौका मिलते ही केडी अस्पताल के पास एंबुलेंस से कूदकर फरार हो गया।
वहीं अब पुलिस फरार बंदी की तलाश में जुट गई है, इधर मामले को गंभीरता से लेते हुए दो लापरवाह कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया गया है।