CG- दो गुंडों को जिला बदर का दिया गया था आदेश, लुकते-छिपते जिला में ही रह रहे थे, अब हुई ऐसी कार्रवाई

रायपुर 5 दिसंबर 2024। जिला बदर के आदेश का उल्लंघन करने वाले दो बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई हुई है। दरअसल जिला बदर मृत्युजय सिह पिता केदार नाथ उम्र 40 वर्ष निवासी कम्पनी गार्डन के सामने डबरी पारा थाना सिविल लाईन जिला बिलासपुर एवं आसिफ खान पिता लतिफ खान उम्र 23 वर्ष निवासी आजाद चौक मंगला थाना-सिविल लाईन जिला बिलासपुर का निवासी है जिसका जिला दण्डाधिकारी महोदय के द्वारा दिनांक 05.11.2024 को 06 माह के लिये जिला बदर का आदेश दिया गया था।

लेकिन, दोनों बदमाशों के द्वारा जिला दण्डाधिकारी महोदय के आदेश का उल्लंघन कर बिलासपुर मे अपने अपने घर तथा मोहल्ले मे घुमने की सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर सिविल लाईन पुलिस द्वारा तस्दीक किया गया। तस्दीक करने पर जिला बदर गुंडा बदमाश मृत्युंजय सिंह बिलासपुर में ही काम करते पाया गया एवं गुंडा बदमाश आसिफ खान अन्य घटना कारित करने के बाद लुकते-छिपते पकड़ा गया, जिस संबंध में उनसे पूछताछ करने पर कुछ दिन पहले ही बिलासपुर आना बताये जिस संबंध मे पचनामा तैयार किया गया। मामले में म. प्र./छत्तीसगढ राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 14 और 15 के तहत प्रथम सूचना पत्र दर्ज कर उचित वैधानिक कार्यवाही की गई।

Related Articles