CG- दो पत्रकार गिरफ्तार: सट्टा एप मामले में पुलिस की कार्रवाई, दो पत्रकार गिरफ्तार, खाते से हुए 1.65 करोड़ के लेनदेन

भिलाई 29 सितंबर 202। सट्टा एप मामले में दो कथित पत्रकार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोप है कि दोनों के खातों से करोड़ों रुपये लेने की जानकारी पुलिस को मिली थी, जिसके बाद ये कार्रवाई की गयी है। फिलहाल गिरफ्तार के बाद दोनों के खाते को होल्ड कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक दोनों महादेव सट्टा एप का संचालक किया करते थे। आरोपी का नाम रविकांत और गोविंदा चौहान है। रविकांत और गोविंदा चौहान के पास महंगी गाड़ियां और कई प्लॉट्स होने के बारे में पता चला है। चारों मिलकर ऑन लाइन सट्टे का संचालन कर रहे थे।

जानकारी के मुताबिक ACCU और सुपेला पुलिस ने धीरज महतो और मुकेश तांडी को दो दिन पहले गिरफ्तार किया है। दोनों महादेव सट्टा ऐप का संचालन कर रहे थे। पुलिस ने जब पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि उनके साथ मिलकर कथित पत्रकार रविकांत मिश्रा और गोविंदा चौहान भी यह काम करते हैं। उनके खाते से लेनदेन उन्हीं दोनों के द्वारा किया जा रहा है। पुलिस ने रवि और गोविंदा चौहान सहित अन्य के खिलाफ बीएनएस की धारा 318(4), 319(2) और 61(2) के तहत मामला दर्ज किया है।

गिरफ्तार धीरज महतो ने बताया कि वो चाय की दुकान चलाता है। खुद को पत्रकार बताने वाले रविकांत मिश्रा और गोविंदा चौहान अक्सर दुकान आया-जाया करते थे। धीरज ने बताया कि रवि और गोविंदा ने उनके नाम पर खाता तो खुलवाया, लेकिन मोबाइल नंबर अपना डलवा दिया। उसके खाते का खुद ही संचालन करने लगे। जब धीरज ने इस पर सवाल किया तो उसके मोबाइल नंबर से सिस्टम पर खाता अपडेट नहीं होने की बात कही, इसलिए उन्होंने अपना नंबर दे दिया।

धीरज ने आईडीएफसी बैंक नेहरू नगर में जाकर दोनों का खाता चेक करवाया। यहां बैंक मैनेजर ने बताया कि दोनों के खाते से करीब 1 करोड़ 65 लाख रुपए का अवैध लेनदेन हुआ है। खाता मुंबई से होल्ड कर दिया गया है।पुलिस आरोपी से पूछताछ कर और जानकारी भी ले रही है।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *