CG- दो पटवारी सस्पेंड, लापरवाही मामले में हुआ बड़ा एक्शन, सस्पेंशन के बाद तहसील कार्यालय अटैच
CG News: लापरवाही मामले में दो पटवारी को सस्पेंड किया गया है। दोनों पटवारी को पहले नोटिस जारी किया गया था, लेकिन जवाब संतोषजनक नहीं होने पर ये कार्रवाई की गयी है। मामला गौरेला पेंड्रा मरवाही का है, जहां काम में कोताही बरतने के चलते दो पटवारियों पर निलंबन की कार्रवाई की गई है।
जानकारी के मुताबिक कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी ने नक्शा बटांकन की प्रगति अपेक्षाकृत नहीं होने के कारण दोनों पर एक्शन लिया है।दरअसल, पेंड्रारोड तहसील की ओर से कलेक्टर को एक प्रतिवेदन भेजा गया था। जिसमें नक्शा बटांकन को लेकर पटवारी संजय कुमार पांडेय और विनोद कुमार पर लापरवाही बरतने की बात कही गई थी।
इस प्रतिवेदन पर दोनों से जवाब मांगा गया था।लेकिन संतोषपूर्ण जवाब नहीं मिलने के बाद कलेक्टर ने दोनों को निलंबित कर दिया। निलंबन अवधि तक पांडेय तहसील कार्यालय में रहेंगे।