CG वर्दीधारी महिला नक्सली गिरफ्तार: मलांगिर एरिया कमेटी के डॉ. टीम की कमांडर को पुलिस ने किया अरेस्ट, सर पर पांच लाख का था ईनाम…
सुकमा…सुकमा में पुलिस ने नक्सलियों की मलांगिर एरिया कमेटी की डॉक्टर टीम की कमांडर को गिरफ़्तार कर लिया है, जानकारी के मुताबिक पुलिस ने पहली बार वर्दी पहने नक्सली को गिरफ़्तार किया है, बताया जा रहा है कि गिरफ्तार एसीएम रैंक की महिला नक्सली के बारसे मुये के ऊपर पाँच लाख का इनामी है ।
जानकारी के मुताबिक हार्डकोर ईनामी महिला नक्सली केरलापाल थाना क्षेत्र में सक्रिय थी, जिसे गिरफ्तार करने में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है,गिरफ्तार महिला नक्सली के ऊपर छग.शासन द्वारा उसके पद के अनुरूप 5 लाख रूपये का ईनाम घोषित है, जो नक्सल संगठन में विगत 5 से 6 वर्षो से सक्रिय थी।
जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार महिला नक्सली दंतेवाड़ा जिला के अरनपुर थाना क्षेत्र के पोटाली गांव की निवासी है, जिसे गिरफ्तार करने में जिला बल,डीआरजी सुकमा, डीआरजी, बस्तर एवं 206 कोबरा वाहिनी की विशेष भूमिका रही है, एसपी किरण चव्हाण पुष्टि की है।