बलरामपुर 30 मई 2024। हॉस्पिटल में दारू पार्टी करना डॉक्टर को महंगा पड़ गया है। VIDEO VIRAL होने के बाद डॉक्टर को सस्पेंड कर दिया गया है। CMHO की तरफ से इस संदर्भ में आदेश जारी कर दिया गया है।आपको बता दें कि सरकारी अस्पताल में मुर्गा दारू करते हुए वीडियो वायरल होने के बाद मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने डॉक्टर को निलंबित कर दिया है।
निलंबन अवधि में डाक्टर को खण्ड चिकित्सा अधिकारी कार्यालय कुसमी में अटैच कर दिया गया है। दरअसल सेरंगदग सरकारी अस्पताल में पदस्थ डॉक्टर सुनील मिंज का अस्पताल में मुर्गा दारू पार्टी करते हुए वीडियो आठ दिन पहले वायरल हुआ था।
इस मामले पर संज्ञान लेते हुए कलेक्टर ने एसडीएम कुसमी के नेतृत्व में जांच के निर्देश दिए थे, जिसके बाद जांच रिपोर्ट आने के बाद आज शाम मुख्य चिकिस्ता अधिकारी ने डॉक्टर सुनील मिंज को निलंबित कर दिया है।