CG VIDEO -विधायक की बेइज्जती: चुनाव प्रचार में पहुंचे भाजपा विधायक को हुई फजीहत, ग्रामीणों ने बीच भाषण में ही भगाया

बेमेतरा 10 फरवरी 2025। इस बार का निकाय और त्रिस्तरीय चुनाव कई विधायकों और सांसदों के लिए लिटमस पेपर टेस्ट है। इस दौरान कई जगहों पर सांसदों और विधायकों को पार्टी की तरफ से जीत दिलाने की अहम जिम्मेदारी दी गई है।
लिहाजा चुनाव प्रचार के दौरान सांसदों और विधायकों का भी पूरा जोर देखने को मिल रहा है, लेकिन चुनाव प्रचार के दौरान कई जगहों पर मौजूदा विधायकों को विरोध का भी सामना करना पड़ रहा है। ऐसा ही एक नजारा बेमेतरा में भी सामने आया है, जहां भाजपा विधायक को आक्रोशित महिलाओं ने सभा स्थल से जाने को मजबूर कर दिया।
भाजपा विधायक दीपेश साहू का वार्ड वासियों के विरोध का एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें महिलाएं विधायक की हूटिंग करती दिख रही है।
चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे विधायक को वार्ड वासियों ने वापस जाने को मजबूर कर दिया। बेमेतरा नगर पालिका परिषद के वार्ड नंबर 2 में चुनाव प्रचार करने पहुंचे विधायक की ग्रामीणों ने की खूब फ़जीहत की। इससे पहले भी बीती रात को चुनावी सभा मैं जमकर विरोध हुआ था।