बलरामपुर 28 अगस्त 2024। छत्तीसगढ़ में एसीबी की टीम रिश्वतखोर अधिकारी-कर्मचारियों पर लगातार कार्रवाई कर रही है। लेकिन इन सारी कार्रवाईयों के बाद भी अधिकारी रिश्वत लेने से बाज नही आ रहे है। ताजा मामला बलरामपुर जिले का सामने आया है। यहां एक महिला फारेस्ट गार्ड का रिश्वत लेते वीडियों सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि महिला फॉरेस्ट गार्ड ने जब्त ट्रैक्टर को छोड़ने के एवज में डेढ़ लाख रुपए रिश्वत की मांग की थी। पैसे नहीं देने पर वाहन जब्त कर वाहन के मालिक को जेल भेजने की धमकी भी दी गई। जिसके बाद सौदा 60 हजार में तय हुआ था। अब रिश्वतोख महिला फारेस्ट गार्ड का ये वीडियों सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।
जानकारी के मुताबिक ये पूरा मामला राजपुर वन परिक्षेत्र के ओकरा बीट का बताया जा रहा है। वायरल वीडियो 8 जुलाई की बतायी जा रही है। जब यहां अमदरी वन भूमि पर ट्रैक्टर से जुताई करते वक्त वन विभाग की टीम ने ट्रैक्टर को जब्त किया था। ग्राम अमदरी में रहने वाले 47 वर्षीय विद्यासागर गुप्ता ने डीएफओं और कलेक्टर से शिकायत की है। उन्होने अपनी शिकायत में बताया कि कोरगी में वन भूमि 75 डिसमिल का पट्टा उन्हे 27 फरवरी 2021 को छत्तीसगढ़ शासन से मिला है। शासन से मिली वनभूमि पर वह खेती करने के लिए जमीन की जुताई करने गये थे।
जमीन की जुताई के बाद वह अपने घर के पास स्थित अपनी पैतृक भूमि पर ट्रैक्टर लेकर खड़ा था। इस दौरान वन अमला मौके पर पहुंचा और सरकारी जमीन पर वाहन खड़े करने का आरोप लगाते हुए ट्रैक्टर जब्त कर लिया। इसके बाद वन विभाग में पदस्थ महिला फारेस्ट गार्ड ने ट्रैक्टर मालिक से मामले को रफादफा करने के एवज में डेढ़ लाख रूपये की मांग की गयी। ट्रैक्टर मालिक ने महिला फॉरेस्ट गार्ड से उसके पास डेढ़ लाख रुपए नहीं होने की जानकारी दी गयी। इसके बाद 60 हजार रुपए में गाड़ी छोड़ने की डील हुई। विद्यासागर ने बताया कि उसने 10 हजार रुपए ऑनलाइन भी ट्रांसफर किए।
वहीं 20 हजार रुपए कैश लेकर वह फॉरेस्ट गार्ड सुनीता कुजूर की गाड़ी के पास पहुंचा था। इसी दौरान यह वीडियो बनाया गया है।रिश्वतखोरी का आरोप लगाने वाले विद्यासागर ने शिकायत में यह भी बताया है कि उससे तीन सादे कागज में हस्ताक्क्षर कराये गये है। घटना के अगले दिन शिकायतकर्ता की माता का निधन हो गया था। इसके चलते वह सही समय पर आवेदन नहीं दे सका। फिलहाल इस पूरे घटनाक्रम की शिकायत कलेक्टर सहित डीएफओं और थाना प्रभारी से किया गया है। अब ये देखने वाली बात होगी कि इस प्रकरण में वन विभाग वायरल वीडियों में पैसा लेती दिख रही महिला फाॅरेस्ट गार्ड पर क्या एक्शन लेता है, ये तो आने वाला वक्त ही बतायेगा।