हेडलाइन

CG VIDEO:… तेज रफ्तार वाहन की ठोकर से एक की गई जान एक घायल, तड़के मॉर्निंग वॉक के दौरान एक को दूर तक घसीटता रहा, आक्रोशित लोगों ने किया चक्काजाम…

धमतरी…धमतरी में हुए भीषण सड़क हादसे में एक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि एक घायल को अस्पताल पहुंचाया गया है, बताया जा रहा है कि यहां मॉर्निंग वॉक पर निकले दो लोगों की तेज रफ्तार अज्ञात वाहन चपेट में लेकर फरार हो गया…जिससे एक की मौके पर मौत जबकि दूसरा घायल है,इस हादसे के बाद आक्रोशित लोगों ने चक्काजाम कर दिया था,इधर मामले की सूचना मिलने पर तहसीलदार और टीआई सहित टीम मौके पर पहुंचकर लोगों की समझाने की कोशिश की तब कहीं जाकर चक्काजाम खत्म किया गया।

WhatsApp Image 2024-07-06 at 2.31.57 PM (1)
WhatsApp Image 2024-07-06 at 2.31.58 PM
WhatsApp Image 2024-07-06 at 2.31.57 PM
WhatsApp Image 2024-07-06 at 2.31.58 PM (1)
WhatsApp Image 2024-07-06 at 2.31.56 PM
previous arrow
next arrow

जानकारी के मुताबिक पुरा मामला भखारा थाना क्षेत्र की है,जहां नगर पंचायत भखारा के वार्ड क्रमांक 8 के रहने वाले वेदराम यादव और चंद्रहास साहू आज सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले थे,उसी दौरान पीछे से आ रही अज्ञात वाहन,ट्रक ने बिजली ऑफिस के सामने दोनों को ठोकर मारा जिससे चंद्रहास साहू दूर जा गिरा और घायल हो गया,जबकि वेदराम यादव को ट्रक बिजली ऑफिस से स्टेट बैंक तक तकरीबन एक किलोमीटर तक घसीटता रहा,जिससे उसकी मौत हो गई,इस हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने चक्काजाम कर दिया।

बता दे कि धमतरी से भखारा, रायपुर मार्ग आए दिन हो रहे सड़क हादसे ने लोगों को झकझोर कर रख दिया है, वहीं आज रफ्तार की कहर ने फिर एक जिंदगी छीन ली, बताया जा रहा है कि हादसे के बाद मौके पर धीरे, धीरे लोगों की भीड़ जुट गई और अक्रोशित लोगों ने चक्काजाम कर दिया, वहीं मौके पर पहुंचे तहसीलदार के समझाइश के बाद चक्काजाम को बंद किया गया।

WhatsApp Image 2024-06-15 at 6.32.18 PM
WhatsApp Image 2024-06-15 at 6.31.26 PM
previous arrow
next arrow

वहीं स्थानीय लोगों की माने तो इस मार्ग में दुर्घटना ना हो इसलिए व्यवस्था बनाने प्रशासन से कई बार लिखित आवेदन देकर मांग किया जा चुका है, लेकिन अब तक मसले का हल नहीं हो सका है,बताया कि ब्रेकर की मांग के साथ मुआवजा की भी मांग करते है, साथ ही साथ यहां पर बाईपास निर्माण के भी सख्त आवश्यकता है।

Back to top button