CG VIDEO : बारिश से तबाही : कहीं लोगों के आशियाने ढहे, तो कहीं NH हुआ बाधित……नगर पंचायत अध्यक्ष के बुलेरो नदी में बहा, फिर अध्यक्ष सहित साथियों ने…..

बस्तर 9 सितंबर 2024। बस्तर संभाग के बीजापुर, सुकमा, दंतेवाड़ा,कांकेर और नारायणपुर सहित अन्य जिलों में हो रहे लगातार बारिश से सभी नदी, नाले उफान पर है… उत्तर से लेकर दक्षिण बस्तर के अलग,अलग इलाकों से बारिश के चलते हुए तबाही का मंजर सामने आया है, बताया जा रहा है कि लोगों का दिनचर्या जन, जीवन अस्त व्यस्त हो गया है,तो वहीं बाढ़ के चलते कई रास्तों पर आवागमन पुरी तरह से ठप हो गए है, तो कहीं लोगों की आशियाने पूरी तरह से तबाह हो चुकी है।

बताया जा रहा है कि बस्तर में दो दिनों से लगातार हो रही तेज बारिश से…

सुकमा में लगातार हो रही बारिश से लोगों का जन जीवन बेहाल हो गया है, बताया जा रहा है कि यहां चिंतलनार गांव में बीते देर शाम बाढ़ का पानी घुस जाने के कारण करीब बीस से पच्चीस मकान ढह गया है,जहां देर रात प्रशासन की टीम पहुंचकर बाढ़ प्रभावित ग्रामीणों को प्राथमिक शाला में शिफ्ट कराकर भोजन की व्यवस्था की गई,बताया जा रहा है कि चित्रकूट विधायक विनायक गोयल ने राजस्व विभाग को मौके का मुआयना करने के लिए निर्देश दिया है, बताया जा रहा है कि यहां लगातार बारिश होने के चलते शबरी नदी का जल स्तर बढ़ने लगा है, लिहाजा नदियों में पुल के ऊपर बाढ़ के चलते कई रास्ते प्रभावित हुआ है, वहीं सुरक्षा के लिहाज से पुलिस के जवान भी तैनात किए गए है।

बीजापुर में सुबह से लगातार हो रही मुसलाधार तेज बारिश से नदी, नाले पूरे सबाब पर है,बताया जा रहा है कि यहां जगदलपुर, बीजापुर मार्ग पर नेशनल हाईवे में नाले के बाढ़ का पानी सड़क के उपर बहने लगा है,वहीं जांगला पुल के दोनों तरफ जलस्तर लगातर बढ़ने लगा है, लिहाजा सुरक्षा के लिहाज से प्रशासन ने वाहनों की पार नहीं करने की अपील की है जिससे किसी तरह की कोई घटना ना हो,बताया जा रहा है कि यहां लगातार बारिश के चलते अंदरूनी क्षेत्रों में भी बाढ़ के हालात है।

प्रधानमंत्री जन-मन आवास योजना से साकार हुआ रतियो कोरवा व बरसाती कमार का पक्के घर का सपना, विशेष पिछड़ी जनजातियों के सर्वांगीण विकास के लिए शासन संकल्पित

कांकेर, अंतागढ़ यहां पिछले 24 घंटे से गरज, चमक के साथ हो रही तेज बारिश के चलते कांकेर की जीवनदायनी नदी दूध नदी उफान पर है, बताया जा रहा भारी बारिश के चलते यहां खेतों में पानी भर गया है, जिसके कारण धान की फसल प्रभावित हो रही है,लिहाजा अन्नदाताओं के माथे पर चिंता की लकीर दिखाई दे रही है,इधर जिला और पुलिस प्रशासन ने बाढ़ प्रभावित वाले इलाके में ना जाने लोगों से अपील की है।

वहीं अंतागढ़ में बताया जा रहा है कि यहां तेज बारिश के चलते क्षेत्र के सभी नदी में बाढ़ है,पानी का बहाव पुल के ऊपर होने के चलते कई मार्गों पर आवाजाही बाधित है,बताया जा रहा है कि अंतागढ़ के नगर पंचायत के अध्यक्ष राधे लाल नाग की बोलेरो वाहन नदी पार करते वक्त महला नदी में बह गई, बताया जा रहा है कि बुलेरो में नगर पंचायत अध्यक्ष राधेलाल नाग सहित चार लोग सवार थे, घटना के बाद उफनती नदी में अध्यक्ष और उनके साथी पेड़ के डंगाल के सहारे खुद को सुरक्षित रखे हुए थे,हालांकि कुछ समय बाद पुलिस की टीम ने उन्हें रेस्क्यू कर सभी को सुरक्षित बाहर निकाला इस दौरान अंतागढ़ विधायक विक्रम उसेंडी भी मौके पर मौजूद रहे, जानकारी के मुताबिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जाने के दौरान ये घटना हुई है।

 

नारायणपुर,दंतेवाडा में भी लगातर तेज बारिश के चलते नदी,नाले उफान पर है, बाढ़ के चलते पानी भर जाने के कारण कई मार्गों पर आवागमन प्रभावित हुई है,उधर बाढ़ के चलते पुल के उपर पानी बहने के कारण नारायणपुर, कोंडागांव मार्ग बाधित होने की जानकारी मिल रही है।

CG- Sarkari Naukari: स्वास्थ्य विभाग में 650 पदों पर होगी जल्द भर्ती, देखिये किन-किन पदों पर होगी नियुक्तियां
NW News