CG VIDEO – : दो अलग अलग जगह तीन वाहन चालकों की गई जान, अचानक तबियत बिगड़ने के बाद पहुंचाया गया था अस्पताल, हिट वेव और लू के चलते मौत की आशंका….
जांजगीर चांपा 1 जून 2024।. छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा जिले में दो अलग, अलग जगह तीन लोगों की मौत से हड़कंप है,तीनों मृतक ट्रक चालक बताए जा रहे है…जानकारी के मुताबिक यहां दो ट्रक चालकों की पीआईएल रोड चांपा,जबकि एक की शिवरीनारायण में अचानक तबियत बिगड़ी जिनके बाद उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया था,जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के मुताबिक तीनों मृतकों के सहयोगियों की माने तो अधिक तेज गर्मी के चलते ट्रक चालकों की तबियत बिगड़ी है,लिहाजा हिट वेव और हाई तापमान के बीच लगातर ड्राइविंग के चलते लू की चपेट में आने से मौत की आशका जताई जा रही है, जानकारी के मुताबिक ट्रक जमशेदपुर से हैदराबाद लाइन की है।
फिरहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही तीनों ट्रक चालकों की मौत के असल वजह का पता चल पाएगा, इधर पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।