ब्यूरोक्रेट्स

UPSC में NIT रायपुर का बजा डंका: रायपुर NIT के स्टूडेंट रहे 8 अभ्यर्थियों ने UPSC क्लियर….देखिये नाम, बैच और UPSC रैकिंग

रायपुर 30 मई 2022। इस बार UPSC में छत्तीसगढ़ ने इतिहास रच दिया है। पहली बार 10 से ज्यादा अभ्यर्थी छत्तीसगढ़ से UPSC में सेलेक्ट हुए हैं। कमाल की बात ये ही इनमें अधिकांश रायपुर NIT के स्टूडेंट हैं। छत्तीसगढ़ NIT के इस बार 8 स्टूडेंट ने UPSC क्लियर किया है, जिनमें से 2 को IAS मिलना कंफर्म है।

NIT रायपुर के जिन 8 स्टूडेंट रहे अभ्यर्थियों ने UPSC क्लियर किया है, उनमें

  • अक्षय पिल्ले – (मेक्निकल 2017 बैच) 51वीं रैंक
  • प्रखर चंद्राकर – (इलक्ट्रिकल 2017 बैच) 102वीं रैंक
  • मयंक दुबे – (सिविल- 2016 बैच ) – 147वीं रैंक
  • पूजा साहू (बायोमेडिकल- 2018 बैच) 199वीं रैंक
  • दिव्यांजली जायसवाल ( मेक्निकल- 2018 बैच) 216वीं रैंक
  • आकाश श्रीश्रीमल (सिविल- 2019 बैच) 316वीं रैंक
  • आकाश कुमार शुक्ला (माइनिंग-2015) 390वीं रैंक
  • रंजीत कुमार (मेटा 2018 बैच) 574वीं रैंक

Back to top button