CG Weather Report: छत्तीसगढ़ में कड़ाके की ठंड से राहत के आसार, तापमान में होगी बढ़ोतरी

CG Weather Report: : छत्तीसगढ़ में इन दिनों लोग कड़ाके की ठंड का सामना कर रहे हैं, लेकिन अब ठंड से राहत के संकेत मिल रहे हैं। मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि आने वाले दिनों में न्यूनतम तापमान में तीन से चार डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है, जिससे ठंड में कमी आएगी।

CG Weather Report: छत्तीसगढ़ में कड़ाके की ठंड से राहत के आसार

CG Weather Report
CG Weather Report

गुरुवार को प्रदेश में सबसे ठंडा स्थान बलरामपुर रहा, जहां न्यूनतम तापमान 3.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, बीजापुर में अधिकतम तापमान 28.3 डिग्री रहा। राजधानी रायपुर में आज आकाश साफ रहेगा और अधिकतम तापमान 28 डिग्री व न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।

प्रमुख शहरों का तापमान

  • अंबिकापुर: 4.1 डिग्री
  • पेंड्रारोड: 5.0 डिग्री
  • दुर्ग: 8.2 डिग्री
  • राजनांदगांव: 9.0 डिग्री
  • रायपुर: 10.2 डिग्री
  • बिलासपुर: 10.4 डिग्री
  • जगदलपुर: 10.4 डिग्री

मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्र ने बताया कि प्रदेश में शीतलहर की स्थिति कम होने लगेगी और 11 से 12 जनवरी तक तापमान में 3-4 डिग्री की बढ़ोतरी होने की संभावना है। बिलासपुर क्षेत्र में भी शीतलहर का प्रभाव घटने की उम्मीद है। हालांकि, सुबह के समय हल्की धुंध छाई रह सकती है।

Related Articles