CG : भाई-बहन ने छोटी बहन को कैरम खिलाने से किया मना….तो बच्ची ने लगा ली फांसी, खेल के दौरान भाई-बहन से झगड़े के बाद फंदे से झूली मासूम
दुर्ग 3 नवंबर 2024। भिलाई में एक 9 साल की मासूम बच्ची ने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। बताया जा रहा है कि बच्ची को उसके बड़े भाई और बहन ने अपने साथ कैरम खिलाने से मना कर दिया था। इस बात को लेकर भाई-बहनों के बीच झगड़ा होने के बाद बच्ची ने आत्मघाती कदम उठाते हुए कमरे में जाकर फांसी लगा ली। घटना की जानकारी के बाद घर में हड़कंप मच गया। पुलिस ने इस घटना पर मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
मासूम बच्ची के द्वारा आत्महत्या का ये मामला भिलाई के स्मृति नगर थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक खम्हरिया गांव सेवक राम का परिवार निवास करता है। बताया जा रहा है कि सेवक राम की 9 साल की बेटी पिया अपनी जुड़वा बहन और भाई के साथ शनिवार सुबह 11 बजे घर में कैरम खेल रही थी। खेलने के दौरान कुछ किसी बात को लेकर भाई बहन में झगड़ा हो गया। जिसके बाद तीनों भाई-बहनों ने मासूम पिया को खिलाने से मना करके वहां से भगा दिया।
इसके बाद पिया मौके से रोते हुए घर के अंदर गई और अपने परिजनों से इस बात की शिकायत की। मां-बाप ने उसकी शिकायत पर ध्यान नहीं दिया। जिसके बाद मासूम रोते हुए कमरे में चली गई।बताया जा रहा है कि इसके बाद मासूम बच्ची ने कमरे के अंदर परछी में पाइप से रस्सी बांधकर फंदा लगाया और उसमें झूल गई। जब सेवक राम और उसकी पत्नी कमरे में पहुंचे बच्ची को फंदे पर लटकता देख उनके होश उड़ गये।
आनन फानन में उन्होंने रस्सी को काटा और तुरंत बच्ची को लेकर शंकराचार्य मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद बच्ची को मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही स्मृति नगर पुलिस अस्पताल पहुंची। उन्होंने पंचनामा तैयार कर बच्ची के शव को सुपेला अस्पताल भेजा। यहां आज सुबह पोस्टमॉर्टम के बाद शव को परिजनों के हवाले कर दिया है। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर घटना के कारणों की जांच श्ुारू कर दी है।