CG : शिक्षक को ब्लैकमेल कर महिला ने वसूले 40 लाख रूपये, पैसे वसूलने स्कूल पहुंची….धमकाकर ले लिया ब्लैक चेक, पीड़ित शिक्षक की तकलीफ जान पुलिस भी रह गयी हैरान

कवर्धा 10 जून 2025। कवर्धा जिला में एक शिक्षक को ब्लैकमेल कर 40 लाख रूपये वसूले जाने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि शिक्षक ने एक महिला से 4 लाख रूपये ब्याज पर लिये थे। लेकिन ब्याज पर पैसा देने के बाद महिला ने उससे 40 लाख रूपये वसूलने के बाद भी उसे ब्लैकमेल कर रही थी। शिक्षक से पैसा वसूलने महिला स्कूल तक जा पहुंची और शिक्षक पर दबाव बनाकर ब्लैंक चेक भी हासिल कर ली थी। शिक्षक की शिकायत के बाद पुलिस ने सूदखोर महिला को गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के मुताबिक ये पूरा मामला कवर्धा जिला के पिपरिया थाना क्षेत्र का है। यहां शासकीय स्कूल में शिक्षक के पद पर पदस्थ राधेलाल डहरिया ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करायी है। शिक्षक ने रिपोर्ट में बताया कि ग्राम झलमला में रहने वाली शकुन उर्फ सतनाम खुराना से उसने साल 2018 में घरेलू काम से 4 लाख रूपये उधार लिये थे। उधार में पैसा देने के बाद आरोपी महिला ने शिक्षक से अवैध रूप से 10 प्रतिशत मासिक ब्याज वसूलना शुरू कर दिया गया।

पीड़ित शिक्षक ने आरोप लगाया कि अपनी पुस्तैनी जमीन और बैंक से लोन निकालकर करीब 40 लाख रूपये से अधिक पैसे उसने महिला को दे दिये। बावजूद इसके महिला द्वारा ब्लैकमेल कर पैसों की वसूली के लिए उस पर दबाव बनाया जाता रहा। पीड़ित शिक्षक ने आरोप लगाया कि पैसे नही दे पाने की हालत में आरोपी महिला उसे झूठे केस में फंसाने की धमकी दिया करती थी।

महिला की दबंगई और अवैध वसूली से परेशान शिक्षक ने पैसा देना बंद कर दिया था। तब आरोपी महिला ने 3 जून को अपने पति के साथ पीड़ित के घर पहुंचकर दबावपूर्वक शिक्षक से चार हस्ताक्षरित ब्लैंक चेक लेकर चली गयी। इस घटना के बाद पीड़ित शिक्षक ने महिला के खिलाफ पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया गया। जिस पर एक्शन लेते हुए पुलिस ने अवैधाकित तरीके से सूदखोरी का कारोबार करने वाली महिला के खिलाफ अपराध दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।

CG-अब कोई भी स्कूल अब शिक्षक विहीन नहीं, 10,372 स्कूलों का एकीकरण, शिक्षकों का व्यापक युक्तियुक्तकरण, एकल शिक्षकीय स्कूलों में 80 फीसद की गिरावट

Related Articles