CG- महिला कांस्टेबल ने ASI के खिलाफ दर्ज करायी FIR, छेड़खानी मामले को लेकर शिकायत पर एक्शन..

रायपुर 18 मार्च 2025। राजधानी रायपुर में महिला कांटेबल के साथ छेड़खानी की वारदात हुई है। महिला कांस्टेबल ने पुलिस विभाग के ही रीडर पर ये आरोप लगाया है। जिसके बाद पुलिस ने अब मामला दर्ज कर दिया है। जानकारी के मुताबिक रायपुर कोतवाली थाने के सीएसपी के रीडर खिलाफ महिला कांटेबल ने शिकायत दर्ज करायी है।
मिली जानकारी के मुताबिक सीएसपी के रीडर ASI सोबन्त सिंह रावत के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। होली में रंग लगाने को लेकर नाराज महिला कांटेबल ने ये शिकायत की है। अब इस मामले में जांच में कोतवाली थाना क्षेत्र पुलिस जुट गयी है।