CG- महिला अफसर की कार में आग: बोर्ड परीक्षा की फ्लाइंग स्कावाड में लगी थी ड्यूटी, महिला अफसर की सफार कार में लगी आग

Car Me Aag: बोर्ड परीक्षा की ड्यूटी में लगी महिला अफसर की कार में भीषण आग लग गयी। घटना धमतरी की बतायी जा रही है, यहां महिला बाल विकास अधिकारी की कार में आग लग गयी है। जानकारी के मुताबिक सरकारी बंगले के आंगन में सफारी कार खड़ी थी, उसी दौरान कार मेंं भीषण आग लग गयी।
आग लगने से कार पूरी तरह जलकर खाक होग यी। जानकारी मुताबिक महिला बाल विकास अधिकारी की बोर्ड परीक्षा में ड्यूटी लगी है। वो फ्लाइंग स्कावाड टीम को लीड कर रही । वो अपनी पर्सनल कार को घर में रखकर ड्यूटी में लगी थी। इसी दौरान अचानक से सफारी कार में भीषण आग लग गयी।
अचानक से सफारी कार धू धू कर जलने लगी। स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी। जिसके बाद आनन-फानन में फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर कार की आग को बुझाया। कार पूरी तरह से जलकर खाक हो गयी है। अब ये हादसा है या शरारत, इस बारे में जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा।
आग लगने का कारण अज्ञात बताया जा रहा है। जिस वक्त उनकी कार में आग लगी, वो बोर्ड परीक्षा उड़न दस्ता में ही ड्यूटी पर थी। पड़ोसियों ने कार में आग लगने की जानकारी दी। मामले की जांच चल रही है।