CG : धारदार हथियार से युवक की हत्या, वारदात के बाद गांव के नजदीक फेंकी लाश, नक्सली वारदात की आशंका

सुकमा 5 नवंबर 2024। नक्सल प्रभावित सुकमा जिला में एक युवक की लहूलुहान लाश मिलने से हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि हत्या के बाद आरोपियों ने लाश का गांव के नजदीक फेंककर फरार हो गये। सुबह के वक्त ग्रामीणों ने लाश देखी तो क्षेत्र में दहशत व्याप्त हो गया। ग्रामीण दबी जुबान नक्सलियों द्वारा हत्या किये जाने की बात कह रहे है। वहीं पुलिस ने इस मामले में अपराध दर्ज कर घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है। अभी ये स्पष्ट नही हो पाया है कि हत्या नक्सलियों ने की या फिर आपसी रंजीश में युवक को मौत के घाट उतार दिया गया।

सुकमा जिले में हत्या की ये वारदात गादीरास थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक आज मंगलवार की सुबह गोंडेरास गांव में रहने वाले ग्रामीण बंडी की लहूलुहान लाश गांव के बाहर मिली। हत्या की जानकारी के बाद गांव में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना मृतक के परिजनों को दी। परिजन और ग्रामीण शव उठाकर घर ले गए। ग्रामीणों ने हत्या की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर जांच करने पहुंची पुलिस को मृतक के परिजन ने बताया कि युवक रात से ही घर नहीं लौटा था।

घर के लोग उसकी पतासाजी करते, तब तक सुबह उसका शव गांव के बाहर मिला। युवक की हत्या किसने की अभी इसकी पुष्टि नही हो पायी है। ग्रामीण जहां इसे नक्सली वारदात से जोड़कर देख रहे है। वहीं का कहना है कि घटनास्थल पर कोई पर्चा नही मिला है। इससे स्पष्ट नही है कि नक्सलियों ने युवक की हत्या की है। पुलिस का कहना है कि ये घटना नक्सली हत्या है या फिर आपसी रंजिश, इसका पता नहीं चल सका है। पुलिस हर एंगल में मामले की जांच कर रही है। पुलिस की जांच पूरा होते ही इस हत्याकांड की हकीकत सामने आ जायेगी।

महिला जनप्रतिनिधि से दुष्कर्म: जनपद कार्यालय में भी शारीरिक शोषण, अश्लील वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल, फरार आरोपी गिरफ्तार

Related Articles