CGPSC Notification : पीएससी ने जारी किया 246 पदों के लिए नोटिफिकेशन, इस बार डिप्टी कलेक्टर के सिर्फ 7 पद, सबसे ज्यादा इस पद पर वैकेंसी, जानिये कब से भरे जायेंगे आवेदन

CGPSC Notification 2024: झारखंड लोकसेवा आयोग ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस बार कुल 246 पदों पर पीएससी परीक्षा लेगा। इस बार डिप्टी कलेक्टर के जहां सिर्फ 7 पद है, तो वहीं डीएसपी के 21 पदों पर परीक्षा होगी। सबसे ज्यादा आबकारी अधिकारी हैं, कुल 90 पदों पर परीक्षा होगी, वहीं टैक्स इंस्पेक्टर के 37 पदों पर परीक्षा होगी। लेखा सेवा के लिए 32 पद है।

कुल 246 पदों में 96 समान्य वर्ग के लिए अनुसूचित जाति के लिए 34, अनुसूचित जनजाति के लिए 85 और ओबीसी के लिए 31 पद हैं।  प्रारंभिक परीक्षा 9 फरवरी को होगी। ये परीक्षा दो पालियों में होगी। वहीं मुख्य परीक्षा का आयोजन जून में 26. 27, 28 और 29 जून को होगा।  प्रारंभिक परीक्षा के लिए आनलाइन आवेदन 1 दिसंबर 2024 से शुरू होगी और 30 दिसंबर तक चलेगी।

Loader Loading...
EAD Logo Taking too long?

Reload Reload document
| Open Open in new tab

CG- 25 लाख का घोटाला: जांच के बाद महिला सरपंच हुई सस्पेंड, रिकवरी का भी जारी हुआ आदेश

Related Articles