CGPSC: इस बार एक भी डीएसपी नहीं बन पायेंगे, टॉपर रविशंकर व मृणमयी सहित ये 8 बने डिप्टी कलेक्टर, देखिये किसे क्या मिला

CGPSC Result : छत्तीसगढ़ पीएससी 2023 का परिणाम जारी हो गया है। इस बार रविशंकर वर्मा, मृणमयी शुक्ला, नंदनी, सत्येंद्र कुमार बंजारे, मनीष बघेल, सौरभ दीवान, निधि प्रधान और लखेश्वर यादव सहित 8 अभ्यर्थी डिप्टी कलेक्टर बनेंगे। वहीं चार अभ्यर्थी को वेटिंग में रखा गया है। इस बार एक डीएसपी नहीं बनेंगे, क्योंकि 2023 में डीएसपी का एक भी पोस्ट नहीं था।

वित्त सेवा के लिए 6, खाद्य अधिकारी के लिए तीन, जिला आबकारी अधिकारी के लिए 11, महिला बाल विकास अधिकारी के लिए 6, जिला पंजीयक के लिए 1, कर सहायक आयुक्त के लिए 6, जेल अधीक्षक के लिए 6, सहायक संचालक के लिए 10, सहायक पंजीयक के लिए 14, जिला सेनानी के लिए 11, जनपद सीईओ के लिए 10 का चयन किया गया है।

उसी तरह से बाल विकास परियोजना अधिकारी के लिए 7, अधीनस्थ लेखा सेवा अधिकारी के लिए 23, नायब तहसीलदार के लिए 40, राज्य कर निरीक्षक के लिए 33, सहकारिता निरीक्षक के लिए 40 अभ्यर्थी की चयन किया गया है। पूरी लिस्ट देखिये …

Loader Loading...
EAD Logo Taking too long?

Reload Reload document
| Open Open in new tab

हाईकोर्ट : शिक्षकों के एरियर्स मामले में दायर अवमानना याचिका निराकृत, जानिये पूरा मामला

Related Articles