वन रक्षक भर्ती : फिजिकल के लिए परीक्षा स्थल में किया बदलाव, जानिये अब कहां होगी ये परीक्षा
Chhattisgarh Forest Guard Recruitment : वन विभाग की तरफ से चल रही वन रक्षक भर्ती परीक्षा का फिजिकल लिया जा रहा है। अंबिकापुर में भी फिजिकल की परीक्षा 6 दिसंबर से होनी है। इस बीच फिजिकल के लिए परीक्षा स्थल में बदलाव किया गया है।
विभाग की तरफ से दी गयी जानकारी के मुताबिक सरगुजा वृत्त अंतर्गत नोडल वनमण्डल, सरगुजा (अम्बिकापुर) में वनरक्षकों के सीधी भर्ती हेतु शारीरिक मापजोख एवं दक्षता की परीक्षण की कार्यवाही पी.जी. कॉलेज अम्बिकापुर में आयोजित की गई थी।
अपरिहार्य कारणों से अब ये परीक्षा 6 दिसम्बर से 18 दिसंबर 2024 तक पी.जी. कॉलेज अम्बिकापुर से लगभग 500 मीटर की दूरी पर स्थित गांधी स्टेडियम, अम्बिकापुर में आयोजित की जाएगी। इसमें समय एवं तिथि में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है।
आपको बता दें कि वनरक्षकों के 1484 पदों पर सीधी भर्ती होगी। इस भर्ती में हर इवेंट की जैसे दौड़, गोला फेक, लंबीकूद की सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जाएगी। इसके लिए कैमरे भी लगा दिए गए हैं। इस परीक्षा में अभ्यर्थियों को 200, 800 मीटर की दौड़, लंबीकूद व गोला फेंक होगा। वनरक्षक भर्ती शारीरिक दक्षता परीक्षा को शांति पूर्ण तरीके से कराने लगभग वन विभाग एवं सुरक्षा टीम भी तैनात रहेगी।
अभ्यर्थियों के लिए दिशानिर्देश भी जारी किए गए हैं। सोमवार को सुबह 5 से 6 बजे तक अभ्यर्थियों का प्रवेश लिया जाएगा। इसके बाद दस्तावेज जांच के बाद शारीरिक दक्षता के लिए ले जाया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रतिदिन लगभग 1500 अभ्यर्थियों को प्रवेश दिलाने की योजना बनाई है। अभ्यर्थी समय का विशेष ध्यान रखें।