सुकमा 3 जून 2024। हेड कास्टेबल की धारदार से हत्या कर दी गयी। जवान का नाम सोढ़ी लक्ष्मण है। सुकमा पुलिस के मुताबिक 2-3 जून की दरम्यानी रात हत्यारों ने वारदात को अंजाम दिया है। हत्या क्यों और किसने की, पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पुलिस नक्सल और आपसी रंजिश दोनों एंगल से मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के मुताबिक आरक्षक की लाश गादीरास अस्पताल के पीछे मिली है। घटना गादीरास थाना क्षेत्र की है। पुलिस के मुताबिक सुकमा जिले में प्रधान आरक्षक सोढ़ी लक्ष्मण की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। ASP और दो थाने के TI जांच में जुटे हैं। सुकमा और गादीरास के टीआई मामले की जांच कर रहे हैं।
कर पुलिस ने पंचनामे के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है। नक्सल और पुरानी रंजिश के एंगल से भी जांच की जा रही है। फिलहाल किस वजह से और किन लोगों ने हत्या की है, यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस जांच के बाद ही कुछ कहने की स्थिति में है।