छत्तीसगढ़ बजट LIVE: पीएम एक्सीलेंसी अवार्ड की तरह सीएम एक्सीलेंसी अवार्ड, मुख्यमंत्री रिंग रोड योजना सहित पढ़िये अब तक की बजट की खास बातें..

Chhattisgarh Budget Update: वित्त मंत्री ओपी चौधरी अपने कार्यकाल का आज दूसरा बजट पेश कर रहे हैं। इस दौरान कई बड़ी योजनाओं का ऐलान किया गया है। नयी योजनाओं के साथ पूर्व में घोषित योजनाओं के लिए बजट राशि का भी प्रावधान किया गया है।

उन्होंने कहा कि 25 वर्षों में हमने बहुत हासिल किया, हम 5 हजार करोड़ की जीडीपी को हासिल कर चुके है। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय की संख्या 4 से 25 तक पहुंची है। प्रदेश में भाजपा के प्रयास से मेडिकल कॉलेज की संख्या 14 हुई है।


  • GYAN के बाद अब GATI पर आधारित बजट
  • सरकारी विभागों की कार्य कुशलता को ठीक करने,सीएम सुशासन फेलोशिप किया जाएगा प्रारंभ,इसके लिए 10 करोड़ का प्रावधान
  • आधुनिक कॉल सेंटर के लिए 25 करोड़ का प्रावधान
  • पीएम एक्सीलेंसी अवार्ड की तरह सीएम एक्सीलेंसी अवार्ड के लिए 1 करोड़ का प्रावधान
  • DMF अंतर्गत कार्यों का आने वाले समय में सोशल ऑडिट किया जाएगा
  • अटल निर्माण वर्ष के रूप में यह वर्ष मनाया जाएगा
  • पिछले वर्ष पूंजीगत व्यय 22 हजार 300 करोड़ था,
  • इस वर्ष 26 हज़ारे 341करोड़ का पूंजीगत व्यय
  • सड़को के सुदृढ़ 2030 रोड प्लान
  • मुख्यमंत्री रिंग रोड योजना की होगा शुरुआत
  • 100 करोड़ का रुपए का प्रावधान इसके लिए,
  • पेयजल व्यवस्था जलजीवन मिशन के लिए 4 हजार 500 करोड़ का प्रावधान
  • राष्ट्रीय राज्य मार्गों के निर्माण के लिए भारत सरकार ने 20 हजार करोड़ रुपए का प्रावधान एक साल में की है
  • मुख्यमंत्री मोबाइल टावर योजना के लिए प्रथम चरण चरण में ऐसे गौण जहां नेटवर्क नहीं है वहां के लिए बजट का प्रावधान
  • अब जिलों के जीडीपी की गणना की जाएगी
  • नई उद्योग नीति को निवेश आधारित न बनाकर रोजगार पर फोकस

Related Articles