छत्तीसगढ़ सोलर बिजनेस वेलफेयर एसोसिएशन ने किया क्रेडा संबंधी भ्रामक एवं नकारात्मक अफवाहों का खंडन…

रायपुर 5 नवंबर 2024 विगत कुछ समय से छत्तीसगढ़ राज्य अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण (क्रेडा) द्वारा क्रियान्वयन की जा रही बहुत सी योजनाओं के संबंध में काफी प्रतिकूल खबरें विभिन्न समाचारों में प्रकाशित हो रही हैं। छत्तीसगढ़ सोलर बिजनेस वेलफेयर एसोसियेशन इन सभी प्रकार के प्रतिकूल खबरों का खंडन करता है।

एसोसियेशन को यह बताते हुए अत्यन्त हर्ष हो रहा है कि हमारे द्वारा क्रेडा के माध्यम से जितने भी संयंत्र स्थापित किय गये हैं, वर्तमान में उन सभी की कार्यशीलता 98 प्रतिशत से अधिक है।

छत्तीसगढ़ सोलर बिजनेस वेलफेयर एसोशियेशन द्वारा इस प्रकार की किसी भी अफवाह पर ध्यान नही देने एवं कर्मठ, जुझारू एवं कर्तव्यपरायण क्रेडा एवं अन्य सभी संस्थाओं के कार्यों की श्रेष्ठ गुणवत्ता युक्त कार्यों हेतु भरोसा करने की अपील की गई है।

Tecno ने पेश किया अपना नया टैबलेट, 8,000mAh की बैटरी से है लैस, भर-भरकर मिलेंगे AI फीचर्स भी

Related Articles