Chhattisgarh Weather Update : छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज बदला, राजधानी में चढ़ा पारा, बस्तर में बारिश की संभावना, हीटवेव का अलर्ट भी जारी

Chhattisgarh Weather Update छत्तीसगढ़ में अप्रैल की शुरुआत के साथ ही मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। राजधानी रायपुर में पिछले 24 घंटे में अधिकतम तापमान में 4.5 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। शुक्रवार को जहां पारा 35.6 डिग्री सेल्सियस था, वहीं शनिवार को यह सीधा 40 डिग्री तक पहुंच गया। इससे राजधानी में गर्मी का असर तेज हो गया है।

Chhattisgarh Weather Update

Chhattisgarh Weather Update
Chhattisgarh Weather Update

राजधानी में तेज गर्मी, बस्तर में हल्की राहत

राजधानी सहित मध्य और उत्तर छत्तीसगढ़ के क्षेत्रों में तापमान लगातार बढ़ रहा है। वहीं दूसरी ओर, बस्तर संभाग में अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है। शनिवार को प्रदेश में सबसे ज्यादा गर्म रायपुर रहा, जबकि बस्तर में मौसम कुछ हद तक राहत देने वाला रहा।

मौसम विभाग के अनुसार, रविवार को भी मौसम शुष्क रहेगा और तापमान 40 डिग्री के आसपास बना रहेगा। न्यूनतम तापमान 26 डिग्री के करीब रहने की संभावना है।

बस्तर में 7 से 10 अप्रैल तक बारिश की संभावना

मौसम विज्ञानियों की मानें तो 7 से 10 अप्रैल के बीच बस्तर संभाग में मौसम का मिजाज बदलेगा।

  • 7 अप्रैल को बस्तर, दंतेवाड़ा, सुकमा और बीजापुर में हल्की बारिश की संभावना है।

  • 8 व 9 अप्रैल को कोंडागांव, कांकेर, नारायणपुर समेत कई जिलों में बूंदाबांदी हो सकती है।

  • इस दौरान तेज आंधी और बादलों की गरज भी देखने को मिल सकती है।

हीटवेव की चेतावनी: अप्रैल का तीसरा-चौथा सप्ताह रहेगा बेहद गर्म

मौसम वैज्ञानिकों ने चेतावनी दी है कि अप्रैल का तीसरा और चौथा सप्ताह अत्यधिक गर्म रह सकता है। इस दौरान

  • तापमान सामान्य से 4-5 डिग्री ज्यादा रह सकता है।

  • कई इलाकों में पारा 43 से 44 डिग्री तक पहुंच सकता है।

  • 44 डिग्री पार होने पर हीटवेव (लू) का अलर्ट भी जारी किया जा सकता है।

Related Articles