छत्तीसगढ़ को मिलेंगे 6070 करोड़: मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री व वित्त मंत्री का जताया आभार, कर हस्तांतरण के तहत मिलेगी 6070 करोड़ की राशि

रायपुर 10 अक्टूबर 2024। केंद्र सरकार से छत्तीसगढ़ को इन दिनों काफी सपोर्ट मिल रहा है। आर्थिक स्तर पर छत्तीसगढ़ को सुदृढ करने की दिशा में हाल के दिनों केंद्र ने काफी सहयोग दिया है। उसी कड़ी में केंद्र की तरफ से राज्य सरकार को 6070 करोड़ रुपये मिलने जा रहा है।
खुद मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी है। छत्तीसगढ़ को ये राशि कर हंस्तांतरण के तहत दिया जायेगा। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट कर लिखा है कि, छत्तीसगढ़ राज्य को कर हस्तांतरण के तहत 6,070 करोड़ रुपए स्वीकृत करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का हार्दिक आभार।
त्योहारों के उपलक्ष्य में यह राशि मोदी सरकार द्वारा प्रदेशवासियों को मिला अनुपम उपहार है। निश्चित ही इस राशि से वित्तीय संसाधनों को मजबूत करने में मदद मिलेगी, जो विकास परियोजनाओं को तेजी से पूरा करने में सहायक सिद्ध होगी, साथ ही जनकल्याण के कार्यों में भी तेजी आएगी। डबल इंजन की हमारी सरकार छत्तीसगढ़ में निरंतर प्रगति का मार्ग प्रशस्त कर रही है।
छत्तीसगढ़ राज्य को कर हस्तांतरण के तहत 6,070 करोड़ रुपए स्वीकृत करने के लिए यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी एवं केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण जी का हार्दिक आभार।
त्योहारों के उपलक्ष्य में यह राशि मोदी सरकार द्वारा प्रदेशवासियों को मिला अनुपम उपहार है।… https://t.co/FSTp8RDAiY
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) October 10, 2024