विधानसभा में आज : आज आयेगा छत्तीसगढ़ का आर्थिक सर्वेक्षण, स्वास्थ्य मंत्री और गृहमंत्री करेंगे सवालों का सामना

रायपुर 28 फरवरी 2025। छत्तीसगढ़ विधानसभा में आज उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा और स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल सवालों का जवाब देंगे। प्रश्नकाल में आज कई मुद्दों पर सदन गरमा सकता है। बढ़ते अपराध, भ्रष्टाचार, सड़क निर्माण में गड़बड़ी, आवास योजना में लापरवाही सहित कई मुद्दों पर आज सदन गरमा सकता है।
स्वास्थ्य विभाग में डाक्टरों की कमी, अव्यवस्था, साइबर अपराध, डिजीडल अरेस्टिंग जैसे मुद्दों पर आज गृहमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री अपनी ही पार्टी के विधायकों के सवाल से घिर सकते हैं। प्रश्नकाल के बाद ध्यानाकर्षण में आज अनुज शर्मा धरसींवा में गौरी गणेश कंपनी के मुद्दे पर वाणिज्य मंत्री का ध्यान आकृष्ट करायेंगे।
वहीं कुंवर निषाद वृक्षारोपण के नाम पर हुई अनियमितता की तरफ आवास एवं पर्यावरण मंत्री का ध्यान आकृष्ट करेंगे। इससे पहले वित्त मंत्री आज आर्थिक सर्वेक्षण प्रस्तुत करेंगे। वहीं राज्यपाल के अभिभाषण पर आज भी कृतज्ञता ज्ञापन किया जायेगा।