CG: आगजनी की घटना को लेकर मुख्यमंत्री के तेवर सख्त, अधिकारियों को दिए ये निर्देश…

रायपुर 31मई 2024। भीषण गर्मी के बीच छत्तीसगढ़ में आगजनी की भी खूब घटनाएं हो रही है।छत्तीसगढ़ में बढ़ी आगजनी की घटना को लेकर मुख्यमंत्री विष्णुदेव ने संज्ञान लिया है। प्रतिष्ठानों में अग्निशामक यंत्रों की जांच का निर्देश दिया गया है।सीएम साय ने अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा है कि ऐसी घटनाओं को सतर्क रहने के निर्देश दिए है।

Telegram Group Follow Now

X पर पोस्ट कर CM विष्णुदेव साय ने भीषण गर्मी को देखते हुए प्रदेश के सभी शासकीय कार्यालयों, छोटे-बड़े उद्योगों, होटलों, बहुमंजिला इमारतों, मॉल, गेमिंग जोन, अस्थाई प्रदर्शनियों, पेट्रोल पंप आदि का मौका मुआयना कर अग्निशामक यंत्र की सुविधाएं सुनिश्चित करने के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं।

सभी संस्था संचालकों से आग्रह है कि वे अपने प्रतिष्ठान में अग्निशामक यंत्रों का होना सुनिश्चित करें और समय-समय पर उसका निरीक्षण-परीक्षण भी करें। जिससे आपात स्थिति में हालात को तुरंत नियंत्रित किया जा सके और जनहानि से बचा जा सके।

मुख्यमंत्री ने PM आवास योजना के हितग्राहियों के पांव पखारकर जनसेवा का दिया अद्वितीय उदाहरण, छत्तीसगढ़ के 5.11 लाख हितग्राहियों के खाते में पहुंची पहली किश्त
NW News