Child care leave canceled: शिक्षकों का संतान पालन अवकाश निरस्त, सभी प्राचार्यों को जारी हुआ निर्देश, पढ़िये आदेश में क्या लिखा है

Child care leave canceled: शिक्षकों को मिलने वाले संतान पालन अवकाश पर रोक लगा दी गयी है। इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिया गया है। अब विशेष परिस्थिति में संतान पालन अवकाश सिर्फ कलेक्टर की अनुमति से ही मिल पायेगी। इसके लिए पहले जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में आवेदन करना होगा। इस संबंध में दुर्ग जिला शिक्षा अधिकारी ने  सभी प्राचार्यों को आदेश जारी कर दिया गया है। संतान पालन अवकाश को रद्द करने की वजह बोर्ड परीक्षा को बताया गया है।

दरअसल दुर्ग कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी ने 27 और 28 नवंबर को बोर्ड परीक्षा की तैयारी के संदर्भ में सभी प्राचार्यों और संकुल समन्वयकों की बैठक बुलायी थी। कलेक्टर ने बैठक में कम परिणाम वाले स्कूलों से इसकी वजह पूछी, जिसके बाद कई स्कूलों के प्राचार्यों ने बताया कि कुछ विष्यों की नियमित पढ़ाई नहीं होने की वजह से बच्चों का सिलेबस पूरा नहीं हो पाता, इसकी वजह से परिणाम बच्चों का खराब हो रहा है।

कुछ स्कूलों के प्राचार्यों ने ये भी बताया कि कई विषय सिक्षक संतान पालन अवकाश में हैं, जिसकी वजह से भी परीक्षा परिणाम प्रभावित हुए हैं। जिसके बाद कलेक्टर ने छात्र हित को ध्यान में रखते हुए सभी शिक्षकों के संतान पालन अवकाश को अस्वीकृत करने का आदेश दिया है।

विशेष परिस्थिति में शिक्षक को डीईओ कार्यालय से संपर्क करना होगा, जिसके बाद ही अवकाश को लेकर कोई निर्णय लिया जा सकेगा।

 

दो शिक्षक सस्पेंड: शिकायत पर हुआ बड़ा एक्शन, शिक्षिका व शिक्षक को किया गया निलंबित , इस मामले में हुई कार्रवाई

Related Articles