Chili Pickle: कभी ना खराब होने वाले मिर्ची अचार की रेसिपी पाए एक क्लिक में आइये आज हम आपको बताते है हरी मिर्च का अचार बनाने की रेसिपी तो बने रहिये अंत तक-
Chili Pickle: कभी ना खराब होने वाले मिर्ची अचार की रेसिपी पाए एक क्लिक में
Read Also: किसानो को रोडपति से करोड़पति बना देगी Palak की खेती,जाने सक्सेस फार्मूला
बहुत से लोग हर महीने हरी मिर्च का अचार डालते हैं, तो कुछ लोगों को एकदम ताजा अचार खाना पसंद आता है। आप भी घर पर मिर्ची का अचार बनाकर रखना चाहते हैं तो बेहद आसानी से इसे तैयार कर सकते हैं। जानते हैं हरी मिर्च का अचार बनाने की रेसिपी।
Chili Pickle: कभी ना खराब होने वाले मिर्ची अचार की रेसिपी पाए एक क्लिक में
हरी मिर्च का अचार बनाने के लिए सामग्री (Ingredients for making green chilli pickle)
हरी मिर्च (अचार वाली) – 250 ग्राम
राई – 4 टेबलस्पून
मेथी दाना – 1 टी स्पून
जीरा – 1 टी स्पून
सौंफ – 1 टी स्पून
हींग – 1/4 टी स्पून
गरम मसाला – 1/2 टी स्पून
हल्दी – 1 टी स्पून
नींबू रस – 2 टेबलस्पून
तेल – 4 टेबलस्पून
नमक – स्वाद के मुताबिक
Chili Pickle: कभी ना खराब होने वाले मिर्ची अचार की रेसिपी पाए एक क्लिक में
हरी मिर्च का अचार बनाने की विधि
हरी मिर्च का अचार बनाने के लिए सबसे पहले मिर्च को लें और फिर उन्हें धोकर सुखा ले। इसके बाद मिर्ची का डंठल तोड़कर अलग करें और सूती कपड़े से सारी मिर्चियों को पोछ लें। इसके बाद हर मिर्ची में ऊपर से नीचे तक एक चीरा लगाएं, लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि मिर्च पूरी तरह जुड़ी रहे।
Chili Pickle: कभी ना खराब होने वाले मिर्ची अचार की रेसिपी पाए एक क्लिक में
इसके बाद तवे पर सौंफ, राई, जीरा और मेथी को डालकर हल्का सा सेंक लें, जिससे मसालों की नमी निकल सके। फिर इन मसालों को ठंडा होने दें और मिक्सर में डालकर दरदरा पीस लें। मसालों को एक बड़ी बाउल में निकालें और इनमें हल्दी, गरम मसाला और नमक भी मिक्स कर दें।
Chili Pickle: कभी ना खराब होने वाले मिर्ची अचार की रेसिपी पाए एक क्लिक में
अब एक कड़ाही में तेल डालकर उसे गर्म करें। जब तेल काफी गर्म हो जाए तो गैस बंद करें। अब तेल को गुनगुना होने दें। इसके बाद तेल में हींग डाल दें। अब भुना मसाला लें और उसमें पहले नींबू का रस डालें, फिर गर्म किया तेल डालकर मिक्स कर दें। मिर्ची में भरने के लिए मसाला तैयार हो चुका है। अब एक-एक मिर्ची उठाए और चीरा लगाई जगह पर मसाला लेकर मिर्ची में अच्छी तरह से भरें। इसके बाद मिर्ची को एक प्लेट में अलग रखते जाएं। इसी तरह सारी मिर्च में मसाला भरकर उन्हें तैयार कर लें।