Citroen Aircross खरीदना हुआ महंगा, कीमत में 13 हजार तक की बढ़ोतरी, जानें नया रेट

Citroen Aircross  : फ्रांस की वाहन निर्माता Citroen ने अपनी लोकप्रिय SUV Aircross की कीमतों में अप्रैल 2025 से 13 हजार रुपये तक की बढ़ोतरी कर दी है।

Citroen Aircross खरीदना हुआ महंगा

Citroen Aircross
Citroen Aircross

जानकारी के अनुसार SUV के बेस वेरिएंट “You” की कीमत में सबसे ज्यादा 13,000 रुपये की बढ़ोतरी हुई है, जो अब ₹8.62 लाख (एक्स-शोरूम) हो गई है।

वहीं, Plus वेरिएंट की कीमत जैसी की तैसी बनी हुई है, इसे अभी भी ₹9.99 लाख में खरीदा जा सकता है।

अन्य वेरिएंट्स जैसे

  • Plus 5-सीटर और 7-सीटर टर्बो पेट्रोल वेरिएंट की कीमत में ₹4,000

  • Max वेरिएंट 5 और 7 सीटर की कीमत में ₹5,000

  • और ऑटोमैटिक वेरिएंट्स की कीमत में ₹4,000 से ₹5,000 तक की बढ़ोतरी की गई है।

Citroen Aircross अब ₹8.62 लाख से शुरू होकर टॉप वेरिएंट ₹14.59 लाख तक एक्स-शोरूम कीमत में उपलब्ध है।

इस SUV का सीधा मुकाबला Hyundai Creta, Kia Seltos, Honda Elevate, Tata Harrier, Maruti Grand Vitara और Mahindra Scorpio जैसी मिड-साइज SUV से होता है।

Related Articles