सिविल अस्पताल नगरी का हुआ नामकरण, स्वतंत्रता सेनानी दिवंगत श्यामलाल सोम के नाम पर होगा सिविल अस्पताल का नाम….

  • नगरी के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय श्री श्याम लाल सोम के नाम पर सिविल अस्पताल नगरी का नामकरण
  • प्रभारी मंत्री अनिला भेड़िया बतौर मुख्य अतिथि नामकरण एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों का किया सम्मान

धमतरी 17 जनवरी 2023: जिले के नगरी क्षेत्रवासियों की आज बहुप्रतीक्षित मांग स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय श्री श्यामलाल सोम के नाम पर सिविल अस्पताल नगरी का नामकरण करने से पूरी हुई । प्रदेश की महिला एवं बाल विकास, समाज कल्याण मंत्री तथा जिले की प्रभारी मंत्री अनिला भेड़िया ने बतौर मुख्य अतिथि आज सिविल अस्पताल नगरी में आयोजित कार्यक्रम के दौरान अस्पताल का नामकरण और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों का सम्मान किया। इस दौरान प्रभारी मंत्री ने स्व. श्यामलाल सोम के ज्येष्ठ पुत्र लीलाशंकर सोम सहित 20 स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के परिजनों को शॉल और श्रीफल से सम्मानित किया। ज्ञात हो कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्यामलाल सोम का जन्म 05 जनवरी 1907 को हुआ। क्षेत्र के अन्य सेनानियों के साथ श्री सोम भी आंदोलन में शामिल हो गए। इस दौरान राष्ट्रपिता महात्मा गांधी से प्रभावित होकर वे बीटीआई की पढ़ाई छोड़ जंगल सत्याग्रह में शामिल हुए। इसके बाद रूद्री-नवागांव में जंगल सत्याग्रह का नेतृत्व उन्होंने किया। आजादी मिलने के बाद विभिन्न अवसरों पर श्यामलाल सोम का सम्मान हुआ। स्वतंत्रता की 25 वीं वर्षगांठ पर तत्कालीन प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी ने ताम्रपत्र सौंपा।

Telegram Group Follow Now

कार्यक्रम की अध्यक्षता सिहावा विधायक और मध्यक्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष डॉ.लक्ष्मी ध्रुव ने की। विशिष्ट अतिथि के तौर पर पूर्व विधायक अंबिका मरकाम, बिरेश ठाकुर संगठन प्रभारी जिला धमतरी ,उमेश देव जनपद सदस्य नगरी एवं अध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज नगरी, राजू सोम अध्यक्ष सरपंच संघ नगरी, रामप्रसाद मरकाम अध्यक्ष गोंड़वाना समाज सेवा समिति तहसील नगरी , कुंदन साक्षी संरक्षक गोंड़वाना समाज सेवा समिति तहसील नगरी, के.आर.बोरघरिया अध्यक्ष हल्बा समाज तहसील नगरी – सिहावा,छेदप्रकाश कौशिल अध्यक्ष ध्रुव गोंड़ समाज तहसील नगरी – सिहावा,हृदय नाग अध्यक्ष हल्बा समाज उपगढ़ नगरी,भूषण साहू अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी नगरी,कैलाशनाथ प्रजापति,अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी बेलरगाँव,रुद्रप्रताप नाग विधायक प्रतिनिधी,राजेंद्र सोनी सदस्य कृषि उपज मंडी नगरी,टिकेश्वर ध्रुव पार्षद वार्ड क्रमांक 1 नगर पंचायत नगरी ,डोमार सिंह ध्रुव अध्यक्ष संयोजक कर्मचारी,अधिकारी फेडरेशन ब्लाक नगरी,सुरेश ध्रुव,अध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज कर्म.प्र.नगरी ,डॉ.हेमवती ठाकुर सहायक प्राध्यापक शासकीय महाविद्यालय धमतरी सहित स्वास्थ्य अमला और लोग मौजूद रहे…

Related Articles